एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने मचाया बॉक्स ऑफिस में धमाल…… पहुंची 1000 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस में इन दिनों काफी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं मगर कुछ ऐसी है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया हुआ है। बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने वाली फिल्मों में विवेक अग्निहोत्री की “द कश्मीर फाइल्स” और एसएस राजामौली की “आरआरआर” फिल्में शामिल है। बता दें कि राजामौली की आर आर आर कुछ हफ़्ते पहले ही कई भाषाओं में रिलीज हुई थी जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।हालांकि इस फिल्म का आगे का सफर इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इसी हफ्ते अब यश स्टारर की “केजीएफ 2” फिल्म भी रिलीज होने वाली है और इससे आरआरआर को काफी असर पड़ सकता है। हालांकि अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अपने कलेक्शन से धूम मचाई हुई है। राजामौली की इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों ने काम किया हुआ है। तथा इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद तीसरे हफ्ते में सबसे अधिक कमाई की है।