उत्तराखंड राज्य में कई दिनों से बारिश ना होने के कारण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि बीते शनिवार की रात को राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की बौछार हुई जिससे उन क्षेत्रों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मगर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश ना होने के कारण ग्लेशियर पिघलने लग गए हैं और मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रविवार के अगले 3 दिनों तक प्रदेश में तापमान में काफी इजाफा होने वाला है। मगर 13 और 14 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलने के आसार है। तथा राज्य में पारा अधिकतम 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है जिससे कि लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लग गया है। हालांकि 13 व 14 अप्रैल को होने वाली बारिश से बढ़ते तापमान में थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दिखने लगा मौसम का असर…..बीते 4 सालों में पहली बार इतना घटा नैनी झील का जलस्तर
- Uttarakhand:- पीसीसीएफ व एपीसीसीएफ रैंक के अफसर फायर सीजन में संभालेंगे मोर्चा….. 10 हजार की फौज होगी तैनात
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान