Uttarakhand-राज्य में 6000 से अधिक शिक्षकों के पदों में होगी नियुक्ति……. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा

उत्तराखंड राज्य में नई सरकार बनने के बाद अब सरकार नए पदों पर भर्तियां जारी कर रही हैं। इसी दौर में प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि इस साल यानी कि वर्ष 2022 में सरकारी, प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक राज्य के स्कूलों में 6000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों के 6000 से अधिक पद रिक्त हैं और 228 पद प्रधानाध्यापक तथा 724 पर प्रधानाचार्य के रिक्त हैं। जिन पर अब इस साल नियुक्तियां होनी है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए जल्द ही सरकार द्वारा यह अभियान छेड़ा जाएगा। तथा विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी। तथा उन्होंने यह भी कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों की कमी का दूर होना अति आवश्यक है। तथा प्रदेश भर में इस साल प्राथमिक विद्यालयों में 15 बच्चों पर एक शिक्षक तथा माध्यमिक स्तर पर 30 विद्यार्थियों में एक शिक्षक की तैनाती के फार्मूले को अमल में लाया जाएगा।