Good News -: उत्तराखंड के 12 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं

देहरादून| देश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है लेकिन विश्व में कई ऐसे देश भी है जहां कोरोनावायरस एक बार फिर चरम पर पहुंचा हुआ है| चीन में कई शहरों में लोकडाउन लग चुका है| यूरोप के कई देशों में कोविड-19 की चौथी लहर चल रही है लेकिन भारत में अभी कोरोनावायरस की चौथी लहर आने की उम्मीद कम है| वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कोविड-19 की चौथी लहर आती भी है तो वह उतनी अधिक घातक नहीं होगी जितनी की पहली और दूसरी थी| ऐसे में बताते चले कि उत्तराखंड के 13 जिलों में से 12 जिलो में कोरोना का एक भी मरीज बीते 24 घंटों में नहीं मिला है| शनिवार को 12 जिलों में एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया जबकि देहरादून में कोरोना के 2 मरीज मिले हैं| बताते चले कि राज्य में कोविड-19 की तीसरी नहर के दौरान कुल मरीजों की संख्या 92 हजार से अधिक हो गई है| शनिवार को 9 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 147 रह गई है|