देहरादून| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सितंबर में होगी, जबकि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा जुलाई में होगी| आयोग ने करीब 5300 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है|
आयोग अध्यक्ष एस राजू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है आयोग ने गत 5 साल में 11,606 पदों के लिए 86 लिखित परीक्षा कराई है| ज्यादातर का परिणाम भी जारी कर दिया गया है| इसी क्रम में आयोग अब 5300 अन्य पदों के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही है| इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है| आयोग मार्च 23 तक सभी परीक्षाएं कराने का प्रयास करेगा| परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो सकती है| उन्होंने कहा कि आयोग ने पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं कराई है| कुछ अपवाद स्वरूप मामले के आधार पर पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाना ठीक नहीं है|
प्रस्तावित परीक्षाएं-:
वाहन चालक, अनुदेशक विद्युत, मत्स्य निरीक्षक – जून
मानचित्रकार, फॉरेस्ट गार्ड, हेड कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार) -: जुलाई
सहकारी पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक -: अगस्त
पुलिस कांस्टेबल, बंदीरक्षक, वरिष्ठ निरीक्षक -: सितंबर
पुलिस एसआई, अवर अभियंता -: अक्टूबर
राजस्व निरीक्षक , सांख्यिकी सहायक – नवंबर