अल्मोड़ा पहुंचे पिथौरागढ़ से पकड़े गए 452 बंदर……. पढ़े पूरी खबर

पिथौरागढ़ से पकड़े गए 452 बंदरों को अल्मोड़ा पहुंचाया गया है बता दे कि यहां इन बंदरों का बधियाकरण कर उसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। पिथौरागढ़ में यह बंदर लगातार लोगों की परेशानियों का कारण बन रहे थे और इन्हें वहां से पड़कर अल्मोड़ा में लाया गया है। वन विभाग का कहना है कि इन बंदरों का बधियाकरण किया जाएगा इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़ में बंदरों के आतंक से आमजन और किसान काफी परेशान हैं।

बंदरों का झुंड खेतों में घुसकर किसानो की मेहनत तो बर्बाद कर ही रहा है साथ में लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहा है हमले में हर रोज कोई ना कोई व्यक्ति घायल होकर अस्पताल पहुंच रहा है। बीते दिनों वन विभाग की टीम द्वारा पहल करते हुए मथुरा से पिथौरागढ़ पहुंची टीम ने 452 बंदर पकड़े और इन्हें अल्मोड़ा लाया गया है यहां पर इनका बधियाकरण किया जाएगा और उसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा।