
बागेश्वर। जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर द्वारा सोमवार को कपकोट के स्व० चन्द्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भावना शाही प्रमुख क्षेत्र पंचायत कपकोट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 18 नियोजक कम्पनियों के एचआर व प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार एवं स्किल टेस्ट लिया। मेले के लिए कुल 451 रोजगार प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण किया गया था, जिनमें से 318 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया। नियोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों को चयन किए जा रहे पदों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मेले के अंत में नियोजक कम्पनियों द्वारा कुल 78 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके अतिरिक्त 12 अभ्यर्थियों को जी 4एस सिक्योरिटी, बन्सल स्टील और एसबीआई लाइफ द्वारा मौके पर ही मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भावना शाही ने रोजगार मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के युवा लाभान्वित होंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी ने उपस्थित नियोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए स्थानीय युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ने में सेवायोजन कार्यालय को निरंतर सहयोग करने का आह्वान किया। मेले के दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के यंग प्रोफेशनल शुभम शर्मा ने नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल की जानकारी दी।
इस दौरान प्राचार्या डॉ० मधुलिका पाठक, मनोज बिष्ट, प्रकाश सिंह, नवीन पाटनी, हेमन्त कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल सिंह द्वारा किया गया।


