11 महीनों में ऑनलाइन ठगी से 4.91 करोड़ की चपत, आकर्षण उपहारों का प्रलोभन देकर की ठगी

हल्द्वानी| साइबर अपराधियों ने लापरवाही और जानकारी की कमी का फायदा उठाकर कुमाऊं के लोगों के खातों से लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए की ठगी की|


अभी तक केवल पुलिस के पास पहुंचे मामलों की बात की जाए तो साइबर अपराधियों ने बीते 11 महीनों में कुमाऊं के डेढ़ हजार से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है|
आईजी कुमाऊं मंडल कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2022 से 30 नवंबर 2022 तक कुमाऊं मंडल में साइबर ठगों ने हर महिने 4091920.25 लाख, हर सप्ताह करीब 1022980.06 लाख और हर दिन 134528.885 लाख रुपये की चपत लोगों को लगाई| 11 महीनों में साइबर सेल व एनसीआरपी के माध्यम से 1967 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज की| जिसमें से 218 मामलों में रिपोर्ट दर्ज हुई| 94 का खुलासा हुआ, 33 मामलों में चार्जशीट दाखिल हुई तो 15 मामलों में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया| वही 170 मामलों की विवेचना अभी भी लंबित पड़ी हुई है| इसके अलावा 58 मामले आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज हुए हैं|
बताते चलें कि पुलिस जांच में ठगी के तार राजस्थान, अलवर, भरतपुर, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत कई जगहों पर जुड़े|