7वीं राष्ट्रीय सीनियर मुए-थाई चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के 3 खिलाड़ी चयनित:- कोच यशपाल भट्ट, हिमानी मेर व आदित्य लटवाल

अल्मोड़ा। यूनाइटेड मुएथाई एशोसियेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में हैदराबाद (तेलंगाना) में 21-25 जनवरी तक आयोजित होने जा रही “सातवीं राष्ट्रीय सीनियर मुएथाई चैंपियनशिप-2026” में अल्मोड़ा के 3 खिलाड़ी भी उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुए थाई एसोसियेशन ऑफ़ उत्तराखंड के ऑफिसियल कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय मुएथाई (थाई बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य की मुए थाई टीम में किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में अल्मोड़ा के सीनियर खिलाड़ी यशपाल भट्ट, हिमानी मेर एवं आदित्य लटवाल आगामी 21 से 25 जनवरी तक हैदराबाद (तेलंगाना) के एसएस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रही “7वीं राष्ट्रीय सीनियर मुए थाई चैंपियनशिप-2026” में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त चैंपियनशिप में देश भर के 800 से अधिक चयनित मुएथाई खिलाड़ी भाग लेंगे। गौरतलब है कि मुए थाई खेल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी आईओसी का स्थाई सदस्य खेल संगठन है। जिसे थाई बॉक्सिंग भी कहा जाता है। यह खेल ओलंपिक काउंसिल द्वारा आयोजित एशियन यूथ गेम्स, एशियन इंडोर खेल, विश्व खेल, विश्व यूनिवर्सिटी खेल, विश्व मिलिट्री खेलों आदि आयोजनों में खेला जाने वाला एकमात्र मार्शल आर्ट खेल है। विगत दिनों भारत सरकार के खेल मंत्रालय एवं भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा भारत के 11 मुएथाई खिलाड़ियों की टीम को खेल मंत्रालय द्वारा समस्त खर्च वहन कर “तीसरे एशियन यूथ खेलों” में भाग लेने हेतु बहरीन भेजा गया था। भारत में यह खेल काफ़ी चर्चित हो रहा है। पिछले वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण सहित कुल 16 पदक जीते थे।अल्मोड़ा के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने पर मुए-थाई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह, मुए-थाई एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव नीलेश जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, जिला ओलंपिक संघ के सचिव जीएस खोलिया, ताइक्वांडो कोच कमल जोशी, ईशान साह सहित कई गणमान्य नागरिकों एवं खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply