*29 August:- राष्ट्रीय खेल दिवस पर विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, पढ़े पूरी खबर*

आज दिनांक 29 अगस्त को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा सभी राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं (बहनों) द्वारा विभिन्न खेल जैसे रस्सा खींच, लगोरी (पिट्ठू), घोड़ा है जमाल शाही, लंगड़ी टांग, पोसम्पा भाई पोसम्पा, कुरू मूर्ति, विष अमृत, संख्या बनाना, भैय्या-भैय्या कितना पानी, कुर्सी संगीत का आयोजन कर सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी ने खेलों के महत्व के बारे में सभी छात्राओं (बहनों) को बताया गया उनके द्वारा कहा गया की खेलो से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क काम करता है अतः खेलो से हमारा शारीरिक और मानसिक दोनो विकास होता है।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलन से की गयी। कार्यक्रम मे श्री दीप कांडपाल, श्री प्रकाश तिवारी, श्री मुकेश बनकोटी, श्री गिरीश पंत, श्री यशपाल भट्ट, आचार्या श्रीमती चम्पा रावल, श्रीमती लता तिवारी, श्रीमती विनीता जड़ौत, श्रीमती भगवती खोलिया, श्रीमती दीप्ती, श्रीमती आंचल ढौंढियाल, श्रीमती अनुराधा भाकुनी, श्रीमती ज्योति पथनी, श्रीमती प्रेमा बिष्ट, सुश्री कुसुम पाण्डे, सुश्री भावना रावत, सुश्री इंदू बिनवाल, सुश्री हिमानी शर्मा, सुश्री बबीता खत्री और कर्मचारी श्रीमती कांता, श्रीमती सुमन, श्रीमती जानकी बनौला उपस्थित रहे ।