धार्मिक उपदेश देने के आरोप में 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार…. वीजा नियमों का कर रहे थे उल्लंघन

आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को रविवार के दिन असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत के द्वारा बताया गया कि वीजा नियमों का उल्लंघन कर धार्मिक उपदेश देने के आरोप में विश्वनाथ जिले से 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ में महानिदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिल पाया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कट्टरपंथी प्रचार में शामिल थे या नहीं। इस गिरफ्तारी के बाद डीजीपी का कहना था कि पड़ोसी देश से पर्यटक वीजा पर असम राज्य में प्रवेश करने और कट्टरपंथी आदर्शों को फैलाने सहित धार्मिक उपदेशों में शामिल होने के कई उदाहरण हैं और ऐसे धर्म प्रचारकों को असम में प्रवेश नहीं करने दिया जाता इनके प्रवेश पर असम राज्य में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि यह गिरफ्तारी बीते शनिवार को हुई जिसमें एक धार्मिक उपदेशक सहित 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है और इन 17 लोगों में से आठ बांग्लादेशी पुलिस की रिमांड में हैं जबकि बाकियों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है। यह लोग पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से बीते 13 सितंबर को विश्वनाथ पहुंचे थे जो कि भारत में पर्यटक वीजा पर आए थे। इसके साथ ही शीर्ष पुलिस अधिकारी का कहना था कि यह लोग कुछ धार्मिक उद्देश्यों में शामिल थे जो कि पर्यटक वीजा मानदंडों के खिलाफ है और इन्हें वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा यह लोग अन्य आपराधिक कार्य में संलिप्त हैं या नहीं इसके बारे में जांच चल रही है।