विश्व हिंदू परिषद के खर्चे पर विशेष ट्रेन से अयोध्या जाएंगे उत्तराखंड के 1500 श्रद्धालु……… करेंगे रामलला के दर्शन

विशेष ट्रेन के जरिए विश्व हिंदू परिषद के खर्चे पर उत्तराखंड से 1500 श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे. बता दे कि वह वहां जाकर राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करेंगे और रामलाल के दर्शन भी करेंगे। विशेष ट्रेन 25 जनवरी को देहरादून और हरिद्वार से बरेली होते हुए 26 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी इसके बाद 27 जनवरी को राम भक्त राम लाल के दर्शन करेंगे।

करीब 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तराखंड वासियों को अयोध्या ले जाने की खुशखबरी दी गई है। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 17 जनवरी से आरंभ होगा और 18 जनवरी को जल तथा 19 को अन्नवास और 20 को शैय्यावास होगा जिसके बाद 21 जनवरी को विश्राम तथा 22 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा आरंभ होगी। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि राम हमारे प्रेरणा है और हमारी पहचान है तथा हमारे अस्मिता है। इस भव्य आयोजन का साक्षी हमारी नई पीढ़ी बनेगी।