यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में अभी भी संघर्ष कर रहे हैं उत्तराखंड के 15 विद्यार्थी…… माता-पिता कर रहे हैं कुशल वापसी के लिए प्रार्थना

आज यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का लगातार 13वाँ दिन है। और आज ही यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के हमले के कारण दो बच्चों सहित नौ लोगों ने अपनी जान गवाई है। ऐसे में भारत के भी अनेक विद्यार्थी अभी तक यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनमें से 15 विद्यार्थी उत्तराखंड से भी यूक्रेन के युद्ध क्षेत्रों में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। छात्रों की कुशल वापसी के लिए सरकार काफी प्रयासरत है और साथ में बच्चों के माता-पिता द्वारा भी उनके कुशल स्वदेश वापसी के लिए प्रार्थना की जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन में उत्तराखंड के कुल 286 छात्र थे जिनमें से 240 छात्रों को सुरक्षित वतन वापस लाया जा चुका है तथा 31 छात्र यूक्रेन की सीमा पर फंसे हुए हैं और 15 छात्र यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में संघर्ष कर रहे हैं। जिनमें से एक छात्र चंपावत, छ छात्र देहरादून, एक छात्र पौड़ी, एक छात्र नैनीताल तथा तीन छात्र उत्तरकाशी, व तीन छात्र उधम सिंह नगर से हैं।