अल्मोड़ा में बाहर से आ रही खाद्य सामग्री की जांच के लिए भेजे 15 नमूने

अल्मोड़ा। जिले में लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि होली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लोधिया में चेकिंग अभियान चलाया गया और बाहर से आ रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए वाहनों में चेकिंग की गई है। बाहर से अल्मोड़ा में दूध ,दही ,पनीर ,मिठाई ,नमकीन समेत कई खाद्य सामग्री लाई जा रही थी और उनकी गुणवत्ता को जाचने के लिए 15 सैंपल भेज दिए गए हैं। इन्हें रुद्रपुर प्रयोगशाला में भेजा गया है और कहा गया है कि यदि खाद्य सामग्री मानकों पर खरा नहीं उतरती तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और चेकिंग अभियान जारी रहेगा।