जंगल में आग लगाने वालों की सूचना देने वाले को 10 हजार इनाम, डीएम ने दिए निर्देश

बागेश्वर| गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जंगलों में आग लगने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं वनों को आग लगाने वालों के खिलाफ बागेश्वर जिले के डीएम ने सख्त रुख अपनाया है| जिले में आग लगाते पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ जेल भी होगी| आग लगाने वालों की सूचना देने वालों को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई है| डीएम ने वन विभाग को जंगल की आग पर काबू पाने के निर्देश देते हुए कहा इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| डीएम विनीत कुमार ने वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में जंगल में आग लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए| इसके अलावा इन लोगों की सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए संबंधी को 10 हजार इनाम भी दिया जाएगा| उन्होंने अधिकारियों से सब डिवीजन एवं ब्लाक स्तर पर टीमें गठित करने को कहा है जो निरंतर निगरानी बनाते हुए प्रभावी कार्रवाई से भी अवगत कराएंगे|