
अल्मोडा – भारी बारिश के कारण हुई तबाही से रामनगर मुख्य मार्ग चौरी घट्टी से मोहान के बीच में करीब 10 जगह मलवा आने व सड़क के धंस जाने के कारण बंद हो गया था, अल्मोड़ा पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मुख्य मार्ग को भतरौजखान पुलिस द्वारा लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर खोल दिया गया है। इससे पहले रानीखेत रामनगर मार्ग के वाहनों को भतरौजखान- चोरी घट्टी-हरडा- चिमटाखाल-मोहान होते हुए रामनगर भेजा जा रहा था।
