भारत के लिए यह बड़ी ही गर्व की बात है कि कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत अमेरिका से भी आगे पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार टीके को माना जा रहा है। भारत में वैक्सीनेशन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस वैक्सीनेशन में सबसे बड़ा योगदान देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का रहा है
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीके लगे हैं जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उत्तर प्रदेश में 12 करोड 21 लाख 60 हज़ार 335 खुराके दी गई है। तथा बंगाल , महाराष्ट्र, गुजरात, व मध्य प्रदेश भी टीकाकरण के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। गुजरात भी चौथे नंबर पर है गुजरात में 6 करोड़ 76 लाख 87 हजार 913 टीके लगाए गए हैं तथा ये आंकड़े बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं।
तथा पूरे देश में 100 करोड़ 12 लाख़ के आसपास लोगों को वैक्सीन मोहिया कराई गई है तथा इन आंकड़ों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जो भारत के लिए काफी कारगर साबित हो सकती हैं।