जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है वैसे-वैसे भारत की इकोनामी बढ़ती जा रही है भारत वासियों के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के दौरान देश की इकनोमि जो काफी बिगड़ गई थी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। इकोनॉमी में सुधार वैक्सीनेशन से आ रहा है 16 जनवरी से अब तक देश में 100 करोड से पार वैक्सीनेशन पहुंच गया है।
जिस गति से देश में वैक्सीनेशन हो रहा है उसी गति से देश की इकोनॉमी भी बढ़ रही है दरअसल देश में कोरोना के मामले कम होने से निवेशकों के भरोसे में भी बढ़ोत्तरी हो रही हैं निवेशक अधिक से अधिक निवेश कर रहे हैं। इसी क्रम में सेंसेक्स 62000 अंकों के पार तथा निफ्टी 18 हज़ार अंको के पार है। GPD, GST कलेक्शन इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन कोर सेक्टर के अकड़ो से जानकारी मिलती हैं कि कोरोना के बुरे दौर से गुजरी हुई इकोनॉमी धीरे धीरे पटरी पर आ गई है। तथा देश में जीएसटी रिवेन्यू कलेक्शन भी पिछले साल से 3 गुना अधिक बढ़ चुका है तथा औद्योगिक उत्पाद पिछले साल 2020 में जहां 7.1 घटा था तथा वही 2021 के अगस्त माह में 11.9 बढ़ चुका है।यह सारे आंकड़े हमारे देश की इकोनॉमी के लिए तथा बेरोजगारों के लिए अच्छी साबित हो सकते हैं।