सरकार के इस कदम से खाद्य तेलों में मिल सकती है आमजन को राहत

देश में तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है जिससे आमजन काफी प्रभावित हुआ है तेल की बढ़ती हुई कीमतों को ध्यान में रखकर तथा आमजन के हित में सरकार कुछ कदम उठा रही है सरकार वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों को कम करना चाहती हैं जिसके चलते सरकार अपने रणनीतिक भंडारण से तेल शोधन कंपनियों को बेच रही है

इसके साथ ही आईएसपीआरएल के सीईओ एस. पी .एच .आहूजा द्वारा कहा गया है कि उन्होंने विपणन कंपनियों को तेल की सप्लाई शुरू कर दी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 3 लाख़ टन अपर जाकुम क्रूड पहले ही खाली कर दिया गया है तथा साढ़े चार लाख टन तेल साल के अंत तक बेच दिया जाएगा सरकार के इस कदम से उम्मीद है कि आमजन के हित में परिस्थितियां बन सके तथा कच्चे तेल की सप्लाई से खाद्य तेल की कीमतों में आमजन कुछ राहत पा सके।