राहत की आस को लगा तगड़ा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

बीते सोमवार और मंगलवार को पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 दिन तक स्थिर थी मगर आज बुधवार की सुबह ही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आग लग गई है। दरअसल बुधवार की सुबह पेट्रोल कंपनियों ने डीजल व पेट्रोल के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी है आज फिर से पेट्रोल 35 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हुआ है तथा डीजल में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसा महंगा होकर 106.1 9 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है तथा डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

काफ़ी कम समय के अंतराल में ही पेट्रोल व डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं पिछले 20 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में5.00 तथा डीजल की कीमतों में 6.30 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है। जिससे वाहन चालक काफी परेशान है। दरअसल डीजल व पेट्रोल की कंपनियां हर सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं तथा अलग-अलग शहर में डीजल व पेट्रोल अलग-अलग कीमतों में बेचा जाता है आज भी डीजल व पेट्रोल की कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल में 35 पैसे का इजाफा किया है तथा भविष्य में इन कीमतों में और इजाफा हो सकता है।