बारिश के बाद रसोई घर का बजट बढ़ा रही है सब्जियां

vegetables, garden, harvest-790022.jpg

बारिश के थमते ही सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं जिसकी वजह से लोगों के रसोईघर के बजट में भी बढ़ोतरी हुई है आमजन इससे काफी चिंतित हैं। बरसात से पहले भी सब्जियां काफी महंगी बिक रही थी टमाटर 60 रुपए किलो तथा प्याज 45 से ₹50 किलो बेचा जा रहा था लेकिन बरसात के बाद प्याज और टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है

पहले के मुकाबले इन कीमतों में काफी उछाल आया है तथा बाकी सब्जियों की कीमत भी पहले से दुगनी हो चुकी है आज बाजार में प्याज 60 रुपए किलो तथा टमाटर 80 रुपए किलो बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सब्जियों के खेतों में पानी भर जाने के कारण उनमें नमी आ गई है तथा फसल नष्ट हो गई है

तथा उन्हें खेतों से निकालने में भी परेशानी हो रही है इसका दूसरा कारण सड़कों का ब्लॉक होना भी है बरसात के कारण सभी सड़कें ब्लॉक हो चुकी है जिसकी वजह से ट्रक मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तथा बाजार में सब्जियां दुगनी कीमतों में बेची जा रही हैं।