बारिश के कारण रुकी चार धाम यात्रा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण चार धाम यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है साथ ही कहा गया कि जब तक मौसम ठीक नहीं होगा तब तक चार धाम यात्रा शुरू नहीं की जाएगी इस स्थिति को देखते हुए सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार को बारिश ,ओले पड़ने तथा 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आदि चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है

इसी बीच 3 नेपाल मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल है डीएम विजय जोगादांडे ने बताया कि मारे गए मजदूर पाली जिले की लैंसडाउन के नजदीक सामखान मे एक टेंट में रहते थे बारिश के कारण मलबा गिरने से वह जिंदा दब गए यह सभी मजदूर उस इलाके के एक होटल के निर्माण में कार्यरत थे बारिश के कारण ही चार धाम तीर्थ यात्री जो रविवार को हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचे उन्हें भी मौसम के सामान्य होने तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई इसी कारण वहां वाहनों की आवाजाही भी बंद की गई है

किसी भी वाहन को चंद्रभागा पुल, तपोवन, लक्ष्मण झूला व मुनी की रेती से आगे नहीं जाने दिया गया सीएम धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष में जाकर मौसम तथा बारिश के कारण बंद हुई सड़कों तथा राजमार्ग को के बारे में जानकारी ली साथ ही धामी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को दो-तीन दिन अपनी तीर्थ यात्रा टालनी होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की स्थिति के बारे में धामी से जानकारी ली तथा सहयोग का आश्वासन दिया