प्याज और सरसों के तेल की कीमतों पर सरकार का आया बयान -: पढ़ें पूरी खबर

प्याज और सरसों के तेल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार का एक बयान आया है खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि प्याज की कीमतें कम है और प्याज की कीमतों में हमने असाधारण वृद्धि नहीं देखी है राज्यो का भी यही मानना है उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात में प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता नहीं होती है सुधांशु पांडे के मुताबिक राज्यो को 26 रुपये किलो प्याज दिया जा रहा है

सरकार ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में प्याज की कीमत 60 रुपए किलो है वहीं दूसरी तरफ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण दिवाली तक प्याज की कीमतों में वृद्धि हो सकती है

सुधांशु पांडे ने कहा कि आने वाले वक्त में यानी फरवरी तक सरसों की तेल की कीमतों में कमी की जाएगी केंद्र और राज्य सरकार इसमें मिलकर काम करेंगे सरसों के तेल का उत्पादन लगभग 10 लाख मीट्रिक टन बढ़ गया है जिस कारण फरवरी तक सरसों की तेल की कीमतों में कमी आएगी.