जब हाथियों ने रोका सीएम धामी का काफिला, पढ़ें पूरी खबर

लगातार भारी बारिश के होने से उत्तराखंड में 42 लोगों की मौत हो चुकी है जगह-जगह सड़कें बंद है नैनीताल आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा 25 लोगों की मौत तथा 7 लोगों के लापता होने की जानकारी दी जा रही है इसमें से कई मजदूर उत्तर प्रदेश हो बिहार के थे.

इसी बीच आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने सीएम धामी जा रहे थे जब सीएम धामी पंतनगर से हल्द्वानी आ रही थी तब टांडा बैरियर के पास हाथियों का एक झुंड आने के कारण उनके काफिले को बहुत देर तक इंतजार करना पड़ा सीएम के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने देर तक होटल और हॉर्न बजाकर हाथियों को जंगल की ओर रवाना किया. और फिर सीएम का काफिला हल्द्वानी को रवाना हुआ