गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण पढ़ें पूरी खबर

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों के सर्वेक्षण के लिए आए सर्वेक्षण के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखंड में आई आपदा से अभी तक 64 लोगों की मौत हो गई है, और 11 लोग लापता है अमित शाह ने कहा कि मृतको के परिवार को राहत व लापता लोगों की तलाश जोरों पर है और भारत सरकार की ओर से 24 घंटे पहले ही मौसम खराब होने की चेतावनी मिलने के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया था जिस कारण आपदा से कम नुकसान हुआ

उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने काफी सोच -समझ से काम किया गृह मंत्री ने बताया कि एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 60, पीएसी की 15 कंपनियां के साथ राज्य पुलिस के 5000 जवान आपदा प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य कर रहे हैं अमित शाह ने कहा कि नैनीताल, हल्द्वानी व अल्मोड़ा की तीन सड़कों के अलावा सभी सड़कों को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है उन्होंने कहा कि कुछ कुछ स्थानों पर सड़कें 25 मीटर से ज्यादा टूट गई है जिस कारण उन्हें ठीक करने में वक्त लगेगा

अमित शाह ने बताया कि सभी आपदा प्रभावित इलाकों में जल व बिजली की व्यवस्था कर दी गई है और केंद्रीय टीम आपदा के कारण हुए नुकसान का आकलन करेगी आपदा प्रबंधन की तरफ से 225 करोड़ दिए गए हैं केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी मदद कर रही है गृह मंत्री के इस सर्वेक्षण के दौरान सीएम धामी, अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व मुख्य सचिव एसएस संधू भी उनके साथ थेसभी आपका प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंची जिसके बाद राज्य अतिथि ग्रह में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ,अनिल बलूनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को आपदा से राहत के लिए ढाई सौ करोड़ दिए हैं इसके अतिरिक्त राज्य सरकार भी अपने खजाने से आपका राहत के लिए मदद कर रही है अमित शाह ने कहा कि आपदा की इस मुश्किल दौर में केंद्र सरकार पूर्ण रूप से उत्तराखंड के साथ है