कुमाऊं के कई जिले झेल रहे हैं पेट्रोल- डीजल की किल्लत

उत्तराखंड में आई आपदा के कारण पहाड़ के कई जिले पेट्रोल – डीजल की किल्लत झेल रहे हैं जिस कारण पहाड़ों में फंसे पर्यटक और आम जनता की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है

लेकिन तराई में स्थिति सामान्य बनी हुई है कहा जा रहा है कि गुरुवार को भीमताल को तेल का टैंकर भेज दिया गया है चंपावत और पिथौरागढ़ को टनकपुर के रास्ते देर शाम तक तेल की सप्लाई शुरू हो सकती हैआपदा ग्रस्त इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण पेट्रोल और डीजल की सप्लाई करने में दिक्कत हो रही है

फिलहाल पहाड़ के कई जिलों में तेल के कारण लोगों के वाहन घर पर ही खड़े हैं कई पेट्रोल पंपों में पेट्रोल खत्म होने के बोल्ड लग चुके हैं अल्मोड़ा में ही पेट्रोल के कुल 15 पंप है जिला मुख्यालय में 5 पंप है जिनमें से सिर्फ दो पेट्रोल पंप में अभी तक पेट्रोल बिका है अन्य पंपों में पेट्रोल- डीजल नहीं है जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

इसके साथ साथ ही पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के भी कई क्षेत्रों में पेट्रोल – डीजल की भारी किल्लत से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है