उत्तराखंड में फिर बड़ी सियासी गर्मी :- अब हरक बोले हो सकता है प्रीतम सिंह भाजपा में आ जाएं, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, सियासी तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है, कुछ समय पहले हरक सिंह रावत प्रीतम सिंह और उमेश शर्मा काऊ के एक ही विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए उड़ान भरने की खबरों ने यह सियासी अटकलें पैदा की थी कि हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ वापस कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, परंतु देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ उनकी तस्वीर वायरल होते ही स्पष्ट हो गया की विमान में प्रीतम सिंह का होना महज एक संयोग था।

इसी सिलसिले में इन दिनों हरक सिंह रावत का पत्रकारों से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते साफ दिख रहे हैं कि “आप लोग हमेशा उल्टा ही क्यों सोचते हैं, जरूरी ही नहीं कि हम ही कांग्रेस में जाएं हो सकता है प्रीतम सिंह भाजपा में आ जाएं”

हरक सिंह रावत बीते लंबे समय से उत्तराखंड में सियासी चर्चा का विषय बने हुए हैं, कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वार पलटवार की बयान बाजी तो कभी उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को निकम्मा कहना हरक सिंह रावत लगातार चर्चा का विषय बने हुए, इस बार धोने नया बयान देकर उत्तराखंड में फिर से सियासी हलचल बढ़ा दी है, भारतीय जनता पार्टी यशपाल आर्य एवं उनके विधायक पुत्र के कांग्रेस में जाने के बाद से ही काफी बैकफुट पर नजर आ रही है जिसके बाद हरक सिंह रावत का यह बयान फिर एक बार सियासी हलकों में चर्चा पैदा कर रहा है