आरटीआई से खुलासा:- मुख्यमंत्री की 5.50 करोड़ की विधायक निधि शेष, जाने किसने कितना कराया विकास, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड की चौथी निर्वाचित विधानसभा के माननीय विधायक अपनी विधायक निधि खर्च कर पाने में पिछड़े दिखाई दे रहे हैं एक आरटीआई के मुताबिक उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी जो कि वर्तमान में खटीमा विधानसभा सीट से विधायक हैं अपनी कुल विधायक निधि का केवल 70% ही खर्च कर पाए हैं चुनाव में केवल 3 माह का समय शेष है ऐसे में भी माननीय मुख्यमंत्री की विधायक निधि की 5 करोड़ 57 लाख रुपए शेष है।

इतना ही नहीं इस मामले में सारी कैबिनेट ही फिसड्डी नजर आ रही है कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत कालाढूंगी से विधायक हैं जिनकी विधायक निधि का अब भी अवशेष है जबकि यतिस्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक हैं की विधायक निधि का तीन करोड़ 33 लाख रुपए और शेष है बिशन सिंह चुफाल 81% विधायक निधि ही खर्च कर पाए जबकि तीन करोड़ 31 लाख रुपया अवशेष है, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य 71% विधायक निधि ही खर्च कर पाए हैं जबकि 5 करोड़ 1000000 रूपया और शेष है इतना ही नहीं बड़बोले विधायक और मंत्री हरक सिंह रावत 77% ही विधायक निधि खर्च कर पाए हैं जिनका चार करोड़ 1500000 रुपए अवशेष है इसके साथ ही डॉक्टर धन सिंह रावत 60% विधायक निधि ही खर्च कर पाए जिनमें सात करोड़ 70 लाख अवशेष है।

जबकि मसूरी से विधायक गणेश जोशी की तीन करोड़ 46 लाख रुपए की विधायक निधि शेष है कृषि मंत्री सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से विधायक हैं जिनकी 4 करोड़ तक 40 लाख रुपए की विधायक निधि शेष है कैबिनेट की एकमात्र महिला मंत्री रेखा आर्य सोमेश्वर से विधायक हैं जिनके 78% विधायक निधि खर्च हो चुकी है जबकि
तीन करोड़ 91 लाख रुपए अवशेष हैं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे गदरपुर से विधायक हैं 78% विधायक निधि खर्च कर चुके हैं जबकि तीन करोड़ 94 लाख रुपया विधायक निधि अवशेष है

मंत्रिमंडल की बात करें तो सर्वाधिक खर्च करने वाले विधायक कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत है,जबकि सबसे कम खर्च करने वाले धन सिंह रावत है.