आपदा से दुग्ध उत्पादक भी हुए परेशान सड़क खराब होने की वजह से हो रही है परेशानी

सड़क टूटने से लगभग एक दर्जन वाहन दूसरी ओर फंस गए थे। जिसमें दिल्ली आदि क्षेत्रों को जाने वाले वाहन भी शामिल थे। हालांकि अब वैकल्पिक व्यवस्था बना दी गई है। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क टूटने से तमाम कार्य बाधित हो गए हैं। भारी बारिश के चलते द्वाराहाट क्षेत्र में भी व्यापक नुकसान हुआ है। दूनागिरी मोटर मार्ग के अंतर्गत दुधोली से पंचायत घर तक निर्माणाधीन सड़क डिटौला धारे के पास बुरी तरह से टूट गई है। 50 मीटर का यह बैंड टूट जाने के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई है। यहां के लोग दुग्ध उत्पादन के माध्यम से आजीविका चलाते हैं। जिस कारण दूध बाजार पहुंचाने और मवेशियों को जंगल भेजने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मोटर मार्ग के टूटने से सहकारी सस्ता गल्ला का खाद्यान्न आदि सामान के आने में परेशानी होगी। अलबत्ता वह पहले ही खाद्यान्न ले आए थे। जल्दी सड़क ठीक नहीं होने पर भविष्य में खाद्यान्न लाने में परेशानी होगी। लोनिवि को इस सड़क को ठीक करने की कवायद शुरू कर देनी चाहिए।-आनंद सिंह रावत, सस्ता गल्ला विक्रेता दुधोली।
-सड़क टूटने से क्षेत्र के दुधोली, सुरना, बुढ्ढा सुरना, नायल आदि गांवों के ग्रामीणों का कम दूरी में आवाजाही का रास्ता बंद हो गया है। वहीं वाहनों से गांव तक आने व सामान लाने, जानवरों को जंगल भेजने की परेशानी हो रही है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय दुग्ध उत्पादन है। सड़क ठीक नहीं होती तो दूध बाजार पहुंचाने में परेशानी होगी